HNN/ सोलन
जिला सोलन में एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक ट्रक चालक ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मंथन निवासी द्रोबड, डाकघर धार टटोह, तहसील सदर बिलासपुर ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंथन अपने दोस्त नितिन व दीपक के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही जाबली बाजार से थोड़ा आगे परवाणू-सोलन नेशनल हाईवे-5 पर पहुंचे तो एक ट्रक चालक उसे टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज कर उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।