HNN/ काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अब जल्द ही श्रावण अष्टमी नवरात्रों का आगाज होने वाला है। ज्वालामुखी मंदिर में यह नवरात्र 29 जुलाई से शुरू होंगे और 6 अगस्त तक चलेंगे। बता दें कि बीते कल ज्वालामुखी मंदिर न्यास की मेला प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई जिसमें जानकारी दी गई कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों में सुरक्षा का जिम्मा 150 पुलिस कर्मचारियों और 75 होमगार्ड संभालेंगे।
मंदिर में व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 50 अस्थायी कर्मचारियों सहित 40 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को भी इस दौरान तैनात किया जाएगा। श्रावण अष्टमी नवरात्रों में धारा-144 लागू रहेगी। नवरात्रों में मंदिर के अंदर ढोल-नगाड़ा और नारियल पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा दृष्टि से ज्वालामुखी शहर को छह सेक्टरों में बांटा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group