HNN / बिलासपुर
जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेला झण्डूता का शुभारंभ झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने मेला स्थल पर खूंटा गाड़ने, बैलों के पूजन के साथ किया। इस अवसर पर ठाकुर द्वारा मंदिर झंडूता से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया जो कि शहर के विभिन्न स्थानों से होकर मेला मैदान तक पहुँची। जे.आर. कटवाल ने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं।
विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति के संवर्द्धन को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार जहां एक ओर एक-दूसरे से मिलने के अवसर प्रदान करते हैं वहीं इनसे भाईचारा एवं सद्भाव को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष पी आर सांख्यान ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा मेले में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बैसाखी नलवाड़ मेला झंडूता मेला को जिला स्तरीय करवाने के लिए विधायक जीत राम कटवाल का धन्यवाद किया। विधायक मेला ने मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group