लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला चंबा शतरंज चैम्पियनशिप में 68 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय मुकाबले में करेंगे प्रतिनिधित्व

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में रविवार को आयोजित जिला एवं चयन शतरंज प्रतियोगिता में 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को स्टेट लेवल ओपन चैस चैंपियनशिप में चंबा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

चंबा

महिला और ओपन वर्ग में दमदार प्रदर्शन, विजेता खिलाड़ियों को स्टेट लेवल में मौका

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता में महिला व ओपन वर्ग के खिलाड़ियों ने ली भागीदारी
जिला चंबा शतरंज संघ (DCCA) द्वारा आयोजित जिला एवं चयन शतरंज चैम्पियनशिप में कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ओपन श्रेणी में 54 और महिला श्रेणी में 14 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह आयोजन रविवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में हुआ।

महिला वर्ग में श्रेया अव्वल, ओपन वर्ग में पुष्कर सिंह चैम्पियन
महिला वर्ग में श्रेया ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अदिति राजपूत और कियारा जोशी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। ओपन श्रेणी में पुष्कर सिंह बिजलवान ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज की, शिवम् ठाकुर दूसरे स्थान पर और सक्षम सहगल तीसरे स्थान पर रहे।

राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप के लिए चुने गए खिलाड़ी
दोनों वर्गों के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी HP स्टेट लेवल ओपन चैस चैंपियनशिप में जिला चंबा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी एंट्री फीस जिला शतरंज संघ द्वारा वहन की जाएगी।

आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी और आयोजन की योजना बनी
कार्यक्रम के समापन पर आयोजित DCCA की जनरल मीटिंग में आने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की गई। विशेष रूप से इस माह के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला चैस चैंपियनशिप और अगस्त में प्रस्तावित HP स्टेट लेवल अंडर-17 चैम्पियनशिप की तैयारियों पर चर्चा हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]