HNN/ मंडी
मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट के तहत हरलोट में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। इस दौरान व्यक्ति का शव जंगल से बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिविल अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। हालांकि, अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत रास्ते में गिरने के कारण हुई होगी।
हालांकि, मौत की असली वजह क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। बता दे, ग्राम पंचायत बसंतपुर के रसैण गांव निवासी हरीश चंद 2 दिन पहले सरकाघाट गया था परंतु वापस घर नहीं लौटा। अगले दिन किसी ने हरलोट में जंगल सिंहनाल के रास्ते पर उक्त व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।
उधर, एसआई राकेश कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति का शव जंगल से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है।