जंगल की आग बुझाते वक्त तेज लपटों की चपेट में आया व्यक्ति, बुरी तरह झुलसने से मौत

HNN / शिलाई

प्रदेश में एक ओर जहां गर्मी कहर ढा रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही है। हिमाचल में रोज अग्निकांड की घटनाएं पेश आ रही है। अब घटना जिला सिरमौर के शिलाई में पेश आई, यहाँ एक व्यक्ति जंगल की आग बुझाते वक्त खुद आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीर सिंह पुत्र संभर गांव विंडला गांव के समीप जंगल में लगी आग से घासनियां, खेत में लहसुन व पानी की पाइप लाइन बचाने के लिए गया था। अचानक तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। व्यक्ति को आग में झुलसता देख परिजन मौके पर पहुंचे और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया।

इस दौरान व्यक्ति का काफी शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था और वह दम तोड़ चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया। पुलिस थाना शिलाई के थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।


Posted

in

,

by

Tags: