DEVDAR-SLEEPER.jpg

चौपाल में करोड़ों के स्लीपर बरामद, काट डाले देवदार के दर्जनों पेड़

HNN/ शिमला

राजधानी शिमला के चौपाल के लिंगजार क्षेत्र में देवदार के करोड़ों रूपए के स्लीपर बरामद हुए हैं। हैरानी इस बात की है कि वनकाटुओं ने इतने बड़े अवैध कटान को अंजाम दे दिया और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने हरे पेड़ों के 31 ठूंठ और 125 स्लीपर बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा जंगल में तक़रीबन चार दर्जन के करीब ताजे कटे पेड़ों के ठूंठ मिले हैं। यह मामला वन तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में पहले भी वन तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। हो सकता है इस मामले के तार भी उनसे जुड़े हो। बता दें कि इस क्षेत्र में एक बहुत बड़ा वन माफिया सक्रीय है जो बड़ी मात्रा में वन सम्पदा की तस्करी देश के अलग -अलग हिस्सों में करता है। आशंका जताई जा रही है कि इस कटान में भी कही न कही उसी का हाथ हो सकता है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में उच्च स्तरीय तथा निष्पक्ष जांच की मांग की है।


Posted

in

,

by

Tags: