चिंतपूर्णी मां के दरबार में लौटी रौनक, जयकारों से गूंजा मंदिर

ByPRIYANKA THAKUR

Sep 13, 2021

HNN / ऊना

प्रदेश सरकार की ओर से बॉर्डर पर बंदिशे लगने के बाद चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही थी। इक्का दुक्का श्रद्धालु ही मां के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहे थे। लेकिन रविवार को चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की रौनक काफी दिनों के बाद देखने को मिली।

सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी रहा लेकिन उसके बावजूद भी श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए मां के दरबार में नमस्तक हुए। मां के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। तो वहीं बाहरी राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद उन्हें कोविड-19 नियमों के तहत मां के दरबार में भेजा गया।

The short URL is: