चंबा/ दुर्लभ वन्यजीवों के अवशेषों के साथ शिकारियों ने बनाया वीडियो

वन विभाग आया हरकत में शक के आधार पर पकड़े शिकारियों के पास से बरामद हुए वन्यजीवों के अवशेष

HNN News चंबा पांगी

हिमाचल प्रदेश में वन्यजीवों का शिकार और उनके अवशेषों की तस्करी का धंधा बेलगाम होता जा रहा है। बेखौफ शिकारी दुर्लभ वन्यजीवों का शिकार कर उनके अवशेषों और बारूद असला के साथ वीडियो भी बना रहे हैं।

वायरल हुए वीडियो की जानकारी के बाद वन्य विभाग भी हरकत में आया। वीडियो चंबा के पांगी के जंगल में बनाया गया बताया जा रहा है। वन विभाग का कहना है कि यह पांगी के मिंथल क्षेत्र का लग रहा है।

प्रशासन और विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चुराह से आए जब कुछ लोगों को शक के आधार पर रोका और तलाशी लिए जाने पर उनके बैग में से जंगली जानवरों के अवशेष भी मिले। इन अवशेषों को कब्जे में लेकर अब जांच की जा रही है कि यह उन्होंने कहां से और कैसे हासिल किए हैं।

ब्राह्मण हुए अवशेषों मे


Posted

in

, ,

by

Tags: