HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के बड़सर में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय अमरनाथ पुत्र ठेनू राम गांव दरकोटी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ घर से अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए निकला था।
इस दौरान जैसे ही वह हरसौर के पास पहुंचा तो शाहतलाई से मैहरे जा रही निजी बस से वह टकरा गया और घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे बड़सर अस्पताल ले आये, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक ने बताया कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पातल भेज दिया है।