लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोलीकांड में घायल बंबर ठाकुर विधानसभा पहुंचे, सुरक्षा की मांग को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग, हमलावरों से जान का खतरा बताया; त्रिलोक जम्वाल पर भी साधा निशाना

बैसाखियों के सहारे विधानसभा पहुंचे बंबर ठाकुर
बिलासपुर गोलीकांड में घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला से छुट्टी मिल चुकी है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे सोमवार को बैसाखियों के सहारे हिमाचल प्रदेश विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमलों की कड़ी सिलसिलेवार जानकारी दी
बंबर ठाकुर ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 2022 विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले उनके बेटे ईशान ठाकुर पर हमला हुआ था। इसके बाद 25 फरवरी 2024 को उन पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों में हरियाणा का मुख्य शूटर कुलदीप उर्फ शिशु भी शामिल था। बंबर ने लिखा कि उन्हें 10 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

घुमारवीं के जंगलों में चला रहा था टारगेट प्रैक्टिस
उन्होंने कहा कि कुछ लोग घुमारवीं के जंगलों में उनके पुतले पर गोली चलाने का अभ्यास करते पकड़े गए थे। पूछताछ में सामने आया कि कुलदीप और फांदी उन्हें मारने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि कई बार उनकी गाड़ियों का पीछा किया गया और घर पर भी हमले हुए। 14 मार्च को भी उनके आवास पर हमला हुआ।

परिवार के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उन्हें, उनके बेटे पुरंजन ठाकुर और ईशान ठाकुर को बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि उन्हें लगातार चिट्टा तस्करों और शूटरों से खतरा बना हुआ है।

त्रिलोक जम्वाल पर तीखा हमला
पत्रकारों से बातचीत में बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने कभी उन्हें व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कहा, बस चिट्टा तस्करों का समर्थन न करने की बात की थी। लेकिन त्रिलोक जम्वाल चुनाव जीतने के बाद फांदी और कुलदीप जैसे शूटरों के साथ जश्न मनाते नजर आए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इन्हें हरियाणा से कौन लेकर आया।

त्रिलोक जम्वाल ने लगाया पलटवार
वहीं भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बंबर ठाकुर के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह मामला गैंगवार का है। उन्होंने कहा कि पहले ये सब एक ही ग्रुप में थे, लेकिन बाद में आपस में बंट गए और अब फिरौती मांगने तक पहुंच गए हैं। त्रिलोक जम्वाल ने यह भी आरोप लगाया कि बंबर ठाकुर के बेटे का चिट्टा माफिया से संबंध है और खुद बंबर के खिलाफ करीब 30 केस दर्ज हैं, जिनमें से 3-4 मामले हत्या के प्रयास के हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]