गहरी खाई में लुढ़की कार, लेक्चरर की मौत, अधीक्षक घायल

BySAPNA THAKUR

Dec 27, 2021
The car fell into the ditch uncontrollably

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। इस दुर्घटना में लेक्चरर की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपलेश (39) निवासी गांव जोजवी पोस्ट ऑफिस जाबरी, दाड़गी स्कूल में अर्थशास्त्र के लेक्चरर पद पर सेवारत थे। इसके अलावा सुभाष शर्मा (43) गांव कनोडी पोस्ट ऑफिस धामी भी इसी स्कूल में अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

बताया जा रहा है कि दोनों ही स्कूल में एनएसएस कैंप का समापन कर गाड़ी में सवार होकर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान बागी-धामी मार्ग पर डोरीनाला के पास वाहन सड़क से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में लुढ़क गया। देर रात हुए इस हादसे का पता सुबह तक चला जब स्थानीय लोगों ने एक वाहन खाई में गिरा हुआ देखा।

जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला परंतु तब तक कमलेश की मौत हो चुकी थी जबकि सुभाष शर्मा को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: