लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कृषि क्षेत्र में हमारे पास अपार संभावनाए- डॉ. दविंदर सिंह

Ankita | 15 अप्रैल 2024 at 4:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विश्वविद्यालय बडू साहिब में दो दिवसीय किसान मेले का समापन

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर की इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में आयोजित किए गए दो दिवसीय किसान मेले का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत में किसान मेला संयोजक व डीन (डॉ. खेम सिंह गिल अकाल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर) डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने उपस्थित किसानों व छात्रों का स्वागत अभिनन्दन भाषण दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. शर्मा ने कृषि कॉलेज में चल रहे विभिन्न विषयों के बारें में संक्षिप्त में जानकारी दी व कॉलेज के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। फिर किसान मेला में आये विभिन्न किसान जो कि अपने कृषि उपज के साथ आये थे। जिसमें किसानो की सात श्रेणी (सब्जी, मसाले, बीज मसाले, शस्य फसलें, मोटा अनाज, फल, फ्लावर्स) में प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

किसान मेला में भाग लेने वाले प्रमुख किसान के टी फार्म्स, विजय कुमार, नीलम परमार, संदीप परमार, श्यामा देवी, विमल कुमार, आस्था स्वयं सहायता समूह, प्रोमिला देवी, ऋतू, पंकज कुमार, तेजवीर सिंह, तमन्ना आदि मौजूद रहें।

किसान मेला में कुल 54 स्टॉल्स लगे थे। जिनमें कृषि, विज्ञान, नर्सिंग, शिक्षा, अकाल अकादमी, कला और सामाजिक विज्ञान, मैनेजमेंट, कीटनाशक, रासायनिक उर्वरको, स्वयं सहायता समूह, जेके सीड्स, बायेर सेमिनिस, परमार सीड्स, डेरी फूड्स आइसक्रीम, आस्था स्वयं सहायता समूह, एफआईएल इंडस्ट्रीज, यारा फर्टिलाइजरस व आर्गेनिक रेवोलुशन ने अपने अपने स्टॉल्स लगायें।

कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए कुलपति डॉ. जसविंदर सिंह ने बाबा डॉ. दविंदर सिंह के विज़न को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर अग्रसर होने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की कृषि में हमारे पास अपार संभावनाए है और हम सभी को रोजगार सर्जनात्मक बनना है।

कार्यक्रम का संचालन बीएससी (कृषि) की छात्रा आशील शर्मा व प्रीति शर्मा ने किया। डॉ. सुषमा शर्मा सहायक प्राध्यापक पादप रोग विज्ञान ने डॉ. दविंदर सिंह व सभागार में उपस्थित सभी महानुभवो, किसानो, छात्रों को धन्यवाद प्रस्तुत किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]