लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा जिला आपदा प्रबंधन की वेबसाइट का शुभारंभ

SAPNA THAKUR | 5 अप्रैल 2022 at 12:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वेबसाइट का शुभारम्भ उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल द्वारा किया गया। 04 अप्रैल को हर वर्ष कांगड़ा में 1905 में आए भूकम्प को याद किया जाता है तथा जिला में आपदाओं को निपटने के लिए तैयार रहने के संकल्प के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा इस वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जिला की सभी 814 पंचायतों को जोड़ा गया है जिसमें पंचायतों की आपदाओं से सम्बन्धित जरूरी जानकारी को इकट्ठा किया जाएगा जो आपदाओं से पूर्व तैयारी तथा आपदा होने के बाद बचाव कार्य में मदद करेगी। उपायुक्त ने बताया इस सम्बन्ध में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण भी आज से आरम्भ कर दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वेबसाइट के माध्यम से डीडीएमए के सभी ऑर्डर तथा नोटिफिकेशन आम जनता के लिए उपलब्ध होगी तथा आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आपदा के बाद बचाव कार्य में उपयोग होने वाले पंचायत स्तर पर संसाधनों की जानकारी को संकलित किया जाएगा जो अपने आप में एक नया कदम होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत की आपदा प्रबन्धन समितियों की जानकारी को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें