HNN/नाहन
करिअर अकादमी स्कूल के छात्रों ने बाल विज्ञान मेले में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।दरअसल, डीएवी स्कूल नाहन में दो दिवसीय बाल विज्ञान मेला आयोजित किया गया था।इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया।
इसमें करिअर अकादमी स्कूल के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कनिष्ठ वर्ग की विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लक्ष्य व वर्तिका की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, वरिष्ठ वर्ग में धैर्य सैनी और अनुराग ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग में स्कूल के अभ्युदय व प्रणव तोमर पहले स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर छात्रों का चयन जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले के लिए हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी, स्कूल के अध्यक्ष शिव शंकर राठी और निदेशक मनोज राठी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई और आगामी प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group