HNN/ शिमला
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश में तबाही मचा रखी है। देश में ओमिक्रोन के अब तक 1500 के करीब मामले सामने आ चुके हैं जिसने चिंता बढ़ा दी है। देश में ओमिक्रोन के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोना का पुराना वेरिएंट भी सिर उठाने लगा है। इसी को महामारी की तीसरी लहर बताया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां अभी इस नए वेरिएंट का एक ही मामला सामने आया है। जिससे प्रदेश सरकार सहित स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। वहीँ, ओमिक्रोन के खौफ के साथ ही प्रदेश में संक्रमण के मामले भी एक बार फिर से बढ़ने लग गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहले जहां 50 के लगभग मामले संक्रमण के सामने आ रहे थे तो अब यह आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में रोजाना 80-90 मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव केस पांच सौ के करीब पहुंच गए हैं। सबसे अधिक कांगड़ा में 172, शिमला में 75 और सोलन में 60 एक्टिव केस हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group