HNN/ ऊना
हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस द्वारा लोगों को बार बार ऑनलाइन ठगी को लेकर जागरूक किया जा रहा है, परंतु फिर भी लोग ठगी का शिकार होते ही जा रहे है।
मामला जिला ऊना का है, यहां शातिरों ने ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर ठठल निवासी युवक 54,000 रुपए ठग लिए। रोहित कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी ठठल ने इस बाबत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। वहींं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से ओएलएक्स पर एक्टिवा स्कूटी बेचने के लिए फोटो डाला गया, जिस पर उसने उससे संपर्क किया गया। रोहित ने इसके संबंध में अपने कागज भी उसे भेज किए।
एक्टिवा सेल पर डालने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि वह आर्मी में हैं और ट्रांसफर होने के कारण दूसरी जगह जा रहा है। रोहित ने बताया कि एक्टिवा के लिए उनका सौदा 54,000 रुपए में तय हुआ। इसके बाद उसकी तरफ से आरोपी को 54 हजार रुपये गूगल-पे के माध्यम से भेजे गए।
रोहित ने बताया कि आरोपी ने बाद में उससे कुछ और पैसों की मांग की, लेकिन बाद में वह व्यक्ति उसे स्कूटी भेजने के लिए आनाकानी करने लगा। ठगी का एहसास होने पर युवक ने इस बाबत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group