लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसडीएम चुराह ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार को उपलब्ध करवाई आर्थिक सहायता

Ankita | 13 अप्रैल 2024 at 1:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

उपमंडल चुराह के परगना लोह टिकरी के गांव रुन्डाल में आगजनी की घटना से राकेश कुमार पुत्र परसोत्तम, रमेश कुमार पुत्र परसोत्तम व परसोत्तम पुत्र किदारा के तीन मंजिला स्लेट पोश व चादर पोश मकानो की ऊपरी मंजिल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।

एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा तथा नायब तहसीलदार चुराह गगन सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों को 30 हजार की अग्रिम राहत राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को अनुमानित तौर पर लगभग एक करोड़ की राशि का नुकसान हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अग्निशमन, प्रशासन, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित प्रत्येक परिवार को व तीन-तीन कम्बल, एक-एक तिरपाल तथा एक-एक किचन सैट उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राहत नियमावली के अनुसार राहत की शेष राशि स्वीकृत करके प्रभावित व्यक्तियों को जारी कर दी जायेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]