ABVP: Two-day state executive meeting held in Noorpur

एबीवीपी: नूरपुर में संपन्न हुई प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक

शैक्षणिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर तय की आगामी रणनीति

HNN / शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक नूरपुर के वी.वी.एम. नर्सिंग इंस्टीट्यूट मलकबाल में संपन्न हुई। इस बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप ने किया। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके साथ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील ठाकुर, प्रदेश मंत्री आकाश नेगी व प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री सहित प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक विषयों की समीक्षा व आगामी समय में की जाने वाली संगठनात्मक व आंदोलनात्मक गतिविधियों को लेकर योजना बनाई गई।

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में हिमाचल प्रदेश के वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य को लेकर गहन चर्चा के बाद एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि प्रत्येक सरकार का कर्तव्य बनता है कि वो प्रदेश के छात्रों को सस्ती, बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाए। निश्चित रूप से कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश का शैक्षणिक क्षेत्र बहुत अधिक प्रभावित हुआ है, परंतु ऐसे समय में प्रशासन व सरकार की भूमिका जो छात्रों के प्रति रहनी चाहिए थी वह संतोषजनक नहीं है।


Posted

in

,

by

Tags: