लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए…

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
1 अगस्त, 2021 at 4:45 pm

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बीते कुछ दिनों से 40 हजार के बेंच मार्क के आसपास अटकी हुई है। लेकिन आज फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है और बीते 24 घंटे में 41 हजार से अधिक केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31655824 हो गई, जबकि 541 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,24351 पर पहुंच गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,10,952 है, जो कुल कोरोना केसों का 1.29 फीसदी है। देश में मौजूदा मृत्यु दर अब 1.34 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में आगे कहा गया है कि इस वायरस से बीते 24 घंटे में कुल 39,258 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,08,20,521 हो गई है। इस तरह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। 

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841