आबकारी एवं कराधान विभाग ने पिकअप गाड़ी से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 5, 2021

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के नादौन में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक वाहन से अवैध शराब की 170 पेटियां बरामद की है। जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कराधान नूतन महाजन और आबकारी अधिकारी डेविड की अगुवाई में टीम नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक पिक अप की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान जब पिकअप में शराब की पेटियां मिलीं तो उन्होंने चालक व उसके साथ वाहन में मौजूद अन्य व्यक्ति को दस्तावेज दिखाने के लिए कहा। लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके चलते टीम ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बता दें कि इस वाहन में 140 पेटी अंग्रेजी शराब और 30 पेटी क्वार्टर और अधिया अंग्रेजी शराब थी। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

The short URL is: