लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आज जिला में 160 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

PRIYANKA THAKUR | 20 सितंबर 2021 at 10:18 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / काँगड़ा

कांगड़ा जिला में आज 160 टीकाकारण केन्द्रोें पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि जिला कागड़ा के भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी गढ़, पीएचसी रझूं, पीएचसी ननौं, पीएचसी जैंद, एचएससी डरोह, एचएससी कुरल, एचएससी बौद्धा, एचएससी गारला दाई, एचएससी बड्डल देवी और एचएससी खानफट्, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, सीएचसी रक्कड़, सीएच गरली, पीएचसी ढलियारा, पीएचसी परागपुर, ईएसआई टैरेस, राजकीय डिग्री कॉलेज डाडासीबा, एचएससी बीहण, एचएससी सनेहत, एचएससी निहार में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

वही, एचएससी चदरेहड़, एचएससी बलवाल/नंगल चौक, एचएससी त्यामल और एचएससी संदा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, पीएचसी भरमाड़, एचएससी बोहल, एचएससी लथियाल, एचएससी तलाड़ा, एचएससी गोलवां और एचएससी लोहारा, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, एचएससी झौंटा, पीएचसी सदवां, पीएचसी जसूर, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी नूरपुर, एचडब्ल्यूसी ललाह और यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी शेखपुर, एचएससी बखरावन में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एचएससी भुनैर, एचएससी थारू और एचएससी कवाड़ी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी हरनोटा, एचएससी नैहरन बंदेड़ू, एचएससी करडियाल, एचएससी खाब्बा, एचएससी सकड़ी, एचएससी अमलेला, एचएससी मस्तगढ़, एचएससी सलोदा, एचएससी सिरमनी और सीएचसी नगरोटा सूरियां, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी भटेच,एचएससी डढम्ब, एचएससी नेरटी, एचएससी मनाल, एचएससी सलवाना, एचएससी डोहब, एचएससी मकरोटी में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

एचएससी बसनूर, होटल मकाशा तोतारानी और मनेड/सकोह, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, एचएससी आलमपुर/मिडल स्कूल जांगल, पीएचसी भेड़ी, पीएचसी रोपड़ी, एचएससी डूहक और पीएचसी कोटलू, तियारा ब्लॉक के तहत पीएचसी दाड़ी/जीपीएस दाड़ी, एचएससी नदेहड़, एचएससी रजियाणा, एचएससी झीरबल्ला, सीएचसी लुंज, एचएससी सिहौरा, पीएचसी खनियारा, पीएचसी इच्छी, एमसीएच तियारा और टण्डन क्लब कांगड़ा में 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]