अष्टमी पर शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें…

BySAPNA THAKUR

Oct 13, 2021

HNN/ काँगड़ा

जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं। आज अष्टमी पर भारी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी और नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर पहुंचने शुरू हो गए हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ जो श्रद्धालु रात को ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे थे वह सुबह सबसे पहले दर्शन हो गए। वहीँ, शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी में शारदीय असूज के छठे नवरात्र पर भक्तों ने 6 लाख 52 हजार 611 रुपए की नकद राशि तथा 02 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना तथा 400 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की।

तहसीलदार एवं मन्दिर अधिकारी दीनानाथ यादव ने बताया कि सोमवार को सातवें नवरात्र पर लगभग 18,000 श्रद्धालुओं ने कोविड नियमों के तहत लाइन में लगकर मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।

The short URL is: