HNN/ मंडी
नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ के तीखे मोड़ पर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बाइक चालक एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक जब बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो इसी दौरान सुंदरनगर की तरफ आ रही परिवहन निगम की बस से वह टकरा गया।
हादसे में युवक कमल कुमार पुत्र रूप लाल निवासी आलसु डैहर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक के बस से टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।