HNN/ कुल्लू
कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत गाड़ापारली में भालूओं का आतंक देखने को मिला है। यहां अंतिम संस्कार से लौट रहे दो युवकों पर भालूओं ने हमला कर दिया। भालूओं के हमले से दोनों युवक बुरी तरह से लहूलुहान हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज पहुंचाया गया।
वही भालूओं के हमले के बाद से क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण अब जंगल की ओर रुख करने से भी डर रहे हैं। जानकारी अनुसार बनाऊगी निवासी 32 वर्षीय कमली राम तथा 36 वर्षीय प्रेमचंद महिला के अंतिम संस्कार के लिए लपाह गांव गए हुए थे।
इसी दौरान जब वह वापस अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक ही दो भालूओं ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान भालुओं ने युवकों के सिर, हाथ और पैर पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान किया। हालांकि, दोनों युवकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वह वहां से भाग खड़े हुए।
जिसके बाद उन्हें शुक्रवार सुबह उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज पहुंचाया गया।