लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive Report By: Shailesh Saini

वैश्विक व्यापार,के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मिलेगा बड़ा मंच

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला : परशुराम मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ हवन यज्ञ

Published ByPARUL Date Nov 11, 2024

Himachalnow/नाहन

मां-बेटे के भव्य मिलन के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ आज होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ददाहू में भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर परंपरा को निभाएंगे। दोपहर बाद यहां से विभिन्न मंदिरों से पहुंचीं देव पालकियां देर शाम श्री रेणुकाजी तीर्थ पहुंचेंगी।


इससे पूर्व आज सुबह श्री रेणुकाजी तीर्थ में हवन यज्ञ किया गया।इस मौके पर सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड एवं एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने मंदिर परिसर में विधिवत हवन पूजन किया। इस दौरान क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।हवन यज्ञ में रेणुकाजी विकास बोर्ड के सदस्य इंद्र प्रकाश गोयल समेत अन्य सदस्यों के अलावा श्रद्धालु भी मौजूद रहे।


ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री रेणुकाजी को समर्पित रेणुकाजी उत्सव पर आज भगवान परशुराम अपनी मां श्री रेणुकाजी से मिलने पहुंचेंगे। मां-बेटे के इस भव्य मिलन को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु भी उत्सुक हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841