लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, होगी बारिश और बर्फबारी

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 13, 2022

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान पहाड़ों पर जहां बर्फबारी का दौर शुरू होगा तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बादल बरसेंगे। बता दें कि प्रदेश में 2 दिन तक मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का क्रम शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो 15 व 16 फरवरी को प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है। उधर, अगर बारिश-बर्फबारी होती है तो लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841