HNN/ मंडी
प्रदेश में एक बार फिर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस हादसे का शिकार हो गई। बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण सड़क पर ही पलट गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। चालक की सूझबूझ के चलते एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया है।
हादसा मंडी जिले के करसोग में शोरशन के समीप बुधवार सुबह पेश आया है। यहां एक दर्जन के करीब सवारियों को लेकर सलाणा से करसोग जा रही एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई। लिहाज़ा चालक मुरारी लाल ने बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया और बस की स्पीड जैसे ही कम हुई तो सड़क पर पलट गई।
इस दौरान बस का शीशा भी टूट गया जिसकी चपेट में दो लोग आ गए। हालांकि, उन्हें हल्की चोट आई है और सिविल अस्पताल सुन्नी में उपचार के लिए ले जाया गया।