लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम के साफ बना रहने की संभावना

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 6, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान बारिश-बर्फबारी के आसार बेहद कम है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा ऐसे में समूचे प्रदेश में धूप खिलेगी जिससे तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश भर में 10 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।

तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अगर धूप खिलती है तो लोगों को ठंड से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दो-तीन दिन से हुई बर्फबारी के चलते शीतलहर तेज हो गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है तथा लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में अभी सुबह और शाम की ही ठंड है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841