लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर की एसआईयू टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, गाड़ी की डिक्की से बरामद की…..

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 13, 2022

HNN / नाहन

जिला सिरमौर की एसआईयू टीम के हाथ के दौरान एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक गाड़ी से अवैध शराब की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम नाहन-शिमला मार्ग पर मौजूद थीं। इस दौरान पुलिस जब बनेठी से आगे गांव देवघाट पहुंची तो उन्होंने देखा कि सुनसान सड़क पर एक गाड़ी एचपी 17E 7232 खड़ी थी। इसके बाद पुलिस गाड़ी के पास गई और उसमें बैठे दो लोगों से पूछताछ की। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए।

जब पुलिस को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ तो पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली और डिक्की से 20 पेटी देसी शराब फॉर सेल इन हिमाचल और 2 पेटी बियर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति रिश्ते में बाप-बेटे बताए जा रहे हैं, जो कोलर निवासी है। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ सदर थाना नाहन में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841