लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सचिव ने तीन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, महिला ने भी….

Published BySAPNA THAKUR Date Feb 16, 2022

HNN/ ऊना

उपमंडल अम्ब के तहत एक कृषि सेवा सहकारी समिति में सचिव ने एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं सचिव पर भी इस परिवार की एक महिला ने कई आरोप जड़े हैं। वहीं पुलिस ने क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। सभा समिति के सचिव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब वह सभा कार्यालय में कार्य कर रहा था तो पोलियां गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटे के साथ कार्यालय में आया।

इस दौरान उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए दो लाख लोन देने के लिए कहा। जिसपर सचिव ने उन्हें लोन देने से इंकार कर दिया। सचिव ने कहा कि वह पहले सोसाइटी से लिए हुए 20 हजार रुपये का लोन चुकाए। बस इतना कहने पर आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने सचिव से मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने सचिव से गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी भी दी।

लिहाज़ा सभा के सचिव ने तीनों के खिलाफ काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने व उसे आरोपियों से जान माल का खतरा होने की शिकायत दर्ज करवाई है। हालाँकि महिला ने भी उल्टा सचिव पर सभा कार्यालय में उसके साथ अश्लील हरकतें व उसकी लज्जा भंग करने जैसे सनसनीखेज आरोप जड़े हैं। इस मामले को लेकर दोनों तरफ शिकायतें मिलने पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841