HNN/ शिमला
30 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर पूरे देश में भारत की स्वतन्त्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 30 जनवरी, 2023 को पूरे प्रदेश में शहीदी दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य एवं आवागमन दो मिनट के लिए बंद रहेगा। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम तथा राष्ट्रीय एकता विषयों पर वार्ता एवं भाषण आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि शहीदी दिवस के आयोजन में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group