HNN/ लाहौल-स्पीति
लाहौल-स्पीति जिले के लोगों को सर्दी के मौसम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भारी बर्फबारी होने के कारण पेयजल योजनाएं जाम हो जाती है जिससे लोगों को मजबूरन बर्फ पिघला कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। परंतु राहत की बात यह है कि जिला के लोगों को अब जल्द ही इससे निजात मिलने वाली है।
जी हां, इसके लिए एंटी फ्रीजिंग पेयजल परियोजना को मंजूरी मिली है। प्रदेश में यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने किसी एंटी फ्रीजिंग पेयजल परियोजना को मंजूरी प्रदान की है। जल शक्ति विभाग केलांग मंडल के अधिशासी अभियंता विनोद धीमान ने बताया कि राज्य सरकार ने एंटी फ्रीजिंग पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है, जिसके लिए 13.19 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस परियोजना के तहत अब पाइपों में पीने का पानी नहीं जमेगा। परियोजना के लिए तीन परत वाले पानी के पाइप इस्तेमाल होंगे। यही नहीं, जल उपचार संयंत्र को भी गरम रखने की व्यवस्था होगी।