HNN / चंबा
जिला चंबा में भेड़ बकरियां चराने गई एक युवती के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया। युवती की पहचान 18 वर्षीय सबु पुत्री दिलीप गांव बनवाड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सबु के घर में चारों ओर खुशियों का माहौल था। सुबह के समय जैसे ही युवती के भाई की बारात निकली, पीछे से सबु अपनी बकरियों को लेकर घर के समीप चराने के लिए निकल गई।
इसी दौरान अचानक पहाड़ी पर लगे विद्युत टावर का एक पोल टूट गया और सबु के सिर पर गिर गया। जब काफी देर तक सबु घर नहीं लौटी तो उसकी चाची उसे देखने गई, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि सबु के सिर से खून बह रहा था। इसके बाद वह उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर डीएसपी भरमौर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group