लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला चंबा के 7 राजस्व गांव चिन्हित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / चंबा

जिला स्तरीय समिति की बैठक में योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला चंबा के 7 राजस्व गांवों को चिन्हित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इन गांवों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उन स्थानों से किया गया है, जहां जनसंख्या 2,000 से अधिक है। इन गांवों में बनीखेत जरैई, सरोल, हरिपुर, उदयपुर खास, मंगला, करियां, और साहू पदर शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योजना के तहत वित्तीय सहायता और सब्सिडी का प्रावधान

बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके तहत:

  • 1 किलोवाट के सोलर संयंत्र पर ₹55,000 का खर्च होगा, जिसमें 60% अनुदान केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • 2 किलोवाट के संयंत्र पर ₹1,10,000 का व्यय होगा।
  • 3 किलोवाट के संयंत्र के लिए ₹1,59,500 का खर्च निर्धारित है, जिसमें 2 किलोवाट तक 60% और अतिरिक्त 1 किलोवाट के लिए 40% सब्सिडी का प्रावधान है।

सरकारी कार्यालयों के लिए अनुदान नहीं

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी कार्यालय पर सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए किसी भी प्रकार की अनुदान राशि का प्रावधान नहीं किया गया है।

सोलर मॉडल गांव का चयन

चिन्हित 7 गांवों में से सर्वाधिक सोलर संयंत्र स्थापित करने वाले गांव को “सोलर मॉडल गांव” घोषित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹1 करोड़ की केंद्रीय वित्तीय सहायता का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सोलर संयंत्र स्थापित करने के लिए 6 माह की अवधि निर्धारित की गई है।

पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन

सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रति संयंत्र ₹1,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक करें ताकि लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

बैठक में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति

बैठक में जिला अध्यक्ष कृषि उपज विपणन समिति ललित ठाकुर, जिला अध्यक्ष भाजपा धीरज नारियाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत साहू पूजा शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत हरिपुर पूजा, प्रधान ग्राम पंचायत बनीखेत अरुण राणा, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड प्रवेश ठाकुर, सहायक अभियंता हंसराज चौहान, और परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा शशिकांत डोगरा उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें