लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भज्जीनाला सिंचाई योजना से ट्रहाई गांव की भूमि उगलेगी सोना

SAPNA THAKUR | 15 फ़रवरी 2022 at 3:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

मशोबरा ब्लाॅक के ट्रहाई गांव के लिए निर्मित की जा रही भज्जीनाला-ट्रहाई सिंचाई योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है। इस योजना के बन जाने से ट्रहाई गांव की करीब 19 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना का कार्य देख रहे कनिष्ठ अभियंता जेएसवी कोटी राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ट्रहाई गांव को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 40 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

हालांकि, इस गांव में अनुसूचित जाति के लोगों की कुल आबादी करीब दस प्रतिशत है। इस वर्ग के कुछ लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगें। बताया कि इस प्रवाह सिंचाई योजना के तहत करीब पांच किलोमीटर लंबी पाईपों को बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर है। जिससे ट्रहाई के अलावा शापड़, खील की सेर सहित सैंकड़ों बीघा भूमि सोना उगलेगी। बता दें कि ट्रहाई गांव में किसानों द्वारा भू-संरक्षण विभाग के सौजन्य से गिरी नदी से 28 निजी लिफ्टें लगाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राजकुमार ने बताया कि सिंचाई योजना का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए योजना के तहत सरकार द्वारा 30 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसके तहत पौने दो लाख लीटर क्षमता का ट्रहाई में स्टोरेज टैंक निर्मित किया जाएगा ताकि भज्जी नाला से आने वाले पानी को स्टोर किया जा सके। इसके अतिरिक्त किसानों के खेतों तक चैनल बनाए जाएंगे और विभिन्न बिंदुओं पर पानी के वितरण के लिए छोटे-छोटे टैंक निर्मित किए जाएंगे, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए आसानी से पानी मिल सके।

प्रीतम ठाकुर ने बताया कि करीब 40 वर्ष पूर्व आईपीएच विभाग द्वारा भज्जीनाला से ट्रहाई गांव के लिए कूहल बनाई गई थी परंतु पिछले करीब दस वर्षों से यह योजना जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गई थी जिस कारण विशेषकर गरीब किसान नगदी फसलों के उत्पादन करने से महरूम हो गए थे।

बताया कि सिरमौर के प्रवास के दौरान जेएसवी मंत्री महेन्द्र ठाकुर से इस बारे शरगांव में भेंट की गई थी जिनके द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 40 लाख की राशि उपायुक्त शिमला के माध्यम से भज्जीनाला- ट्रहाई सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत करवाई गई थी। उन्होने बताया कि भज्जीनाला में करीब दस इंच पानी हर समय उपलब्ध है जिससे किसानों को प्रचुर मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा और अब किसान वर्षा पर निर्भर नहीं रहेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें