HNN / बिलासपुर
बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत दाबला के राओ गांव में बेटी की मौत से नाराज मायके वालों ने अंतिम संस्कार के दौरान खूब हंगामा किया। मायके पक्ष के लोग बेटी के शव को उसके ससुराल ले गए।
यहां शव को घर में रखकर उसका अंतिम संस्कार करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने आग बुझाकर स्थिति को संभाला और इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच महिला का अंतिम संस्कार करवाया ।
क्या है पूरा मामला
राओ गांव की नीलम कुमारी की रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर नीलम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने मृतका की सास और पति पर केस दर्ज कर सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद मायके पक्ष के लोग शव को मृतका के निर्माणाधीन घर ले गए, जहां पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर शव को आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मिट्टी और पानी फेंककर आग बुझाई। इसी बीच मायके वालों ने मृतका के ससुराल पक्ष और ग्रामीणों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए।
उधर, डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को ज्यादा गंभीर होने से पहले ही रोक दिया था। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी आज एडीएम कोर्ट में पेश किए जाएंगे।