HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पहले ही लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ था ऊपर से दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। कई माह से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो अब सब्जियों सहित फलों के दाम दोगुने हो गए हैं। फलों और सब्जियों के दामों में 20 से 30 फ़ीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।
सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने का मुख्य कारण मैदानी इलाकों से सब्जियों की आमद बेहद कम आना बताया जा रहा है। चाहे वह टमाटर हो, चाहे मटर हो या फ्रांसबीन हो हर सब्जी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। राजधानी शिमला में सब्जियों और फलों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं।
यहां ब्रोकली120 रुपए, फूलगोभी 100 रुपए, मटर 120 रुपए, टमाटर 60 रुपए, पत्ता गोभी 60 रुपए, पालक 50 रुपए और फ्रासबीन 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। तो वही सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जैसे ही निचले इलाकों से सब्जियों की आमद शुरू हो जाएगी तो दामों में भी गिरावट आएगी।