लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिरमौर के दो युवकों की मौत, एक घायल

PRIYANKA THAKUR | 11 अक्तूबर 2021 at 12:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / राजगढ़

जिला सिरमौर के राजगढ़ में आज सुबह एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय रिशु पुत्र बलवंत गांव टिक्करी व 20 वर्षीय अनिल पुत्र राजेश गांव रेडी गुसान के रूप में हुई है। तो वहीं हादसे में घायल की पहचान 20 वर्षीय सुनील निवासी गांव रेडी गुसान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पिकअप HP16- 4084 अचानक जघेड़ के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पिकअप में तीन लोग सवार थे। हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप में सवार लोगों को बाहर निकाला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनमें से दो ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीसरे की हालत काफी नाजुक थी जिसे सोलन अस्पताल ले जाया गया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्‍वाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि इस वाहन में दो सगे भाई सवार थे, जिनमें से एक भाई ने तो दम तोड़ दिया जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें