HNN/ बिलासपुर
बिलासपुर जिला की बंदला पंचायत में पालतू कुत्ते के हमले से एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची बुरी तरह से लहूलुहान हो गई है। बच्ची को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय मासूम बच्ची पर अचानक ही एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया।
बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे कुत्ते के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया गया परंतु खूंखार कुत्ते ने बच्ची को नहीं छोड़ा। इस दौरान परिजनों और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया।
जिसके बाद उसे लहूलुहान अवस्था में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लेकर पहुंचे यहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के मुंह का बायां हिस्सा पूरी तरह से खराब हो गया है।