HNN/ बिलासपुर
अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए अंकेश भारद्वाज का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पिता ने अपने लाल को दूल्हे की तरह सजाया और उसे अंतिम विदाई दी। जबकि छोटे भाई ने बड़े भाई को मुखाग्नि दी। शहीद की पार्थिव देह जैसे ही पैतृक गांव पहुंची तो मानो आसमान भी रोने लगा।
इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने जनसैलाब उमड़ गया। बता दें कि शहीद अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह का परिजन तकरीबन 1 सप्ताह से इंतजार कर रहे थे इसी बीच रविवार को पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची तो सभी की आंखें भर आई। इस दौरान बैंड बाजे के साथ बेटे का स्वागत किया गया। शहीद के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
वही पिता ने अपने बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए घर को दुल्हन की तरह सजाया और बेटे को विदा किया। इतना ही नहीं पिता ने भी बेटे के स्वागत के लिए पगड़ी पहन ली थी। उधर, एसडीएम राजीव ठाकुर, डीएसपी अनिल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शहीद को अंतिम विदाई दी।