HNN/ चंबा
मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए उपमंडल पांगी के राजकीय महाविद्यालय किलाड़ में आवासीय आयुक्त बलवान चंद और सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रजनीश शर्मा की निगरानी में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी रजनी शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 51 पीठासीन और 150 मतदान अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में मतदान और पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मास्टर ट्रेनर अरुण भारद्वाज द्वारा ईवीएम व वीवीपैट संबंधी विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त इलेक्शन कानूनगो पूर्ण सिंह ने विस्तार पूर्वक निर्वाचन संबंधी जानकारी भी दी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841