लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नियमों से छेड़छाड़ नहीं बर्दाश्त करेगा कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 2, 2021

HNN / पौंटासाहिब

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ की बैठक अतिरिक्त महासचिव महेश चौधरी व अनिल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ ने बोर्ड प्रबंधन को चेतावनी दी गई और कहा कि यदि बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति एवं पदोन्नति के नियमों के साथ कोई भी छेड़छाड़ की गई तो कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा।

वहीं इस दौरान नाहन जोन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से अनिल कुमार को नाहन जोन का अध्यक्ष बनाया गया। तो वही विशाल राणा को महासचिव, रूपेंद्र सिंह को वित्त सचिव और अजय कुमार को संगठन सचिव बनाया गया। इस दौरान कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार व प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन का 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता जारी करने पर धन्यवाद किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841