लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस के हाथ लगी सफलता, तीन युवक गिरफ्तार

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 4, 2023

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवको को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की पहचान अभिषेक, नितेश और मिनेष कुमार के रूप में हुई है। पहला मामला पालमपुर का है, यहां पुलिस रूटीन गश्त पर तैनात थी।

पुलिस को पैदल मंदिर की ओर जा रहे दो युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्हें तलाशी के लिए रुकवाया गया। पुलिस को देख दोनों युवक घबरा गए। इस दौरान जब दोनों की तलाशी ली गई तो कब्जे से 7.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दूसरे, मामले में बैजनाथ पुलिस ने बिनवा पुल के समीप एक युवक को गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के लिए रुकवाया।

इस दौरान युवक के कब्जे से 8.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में गिरफ्तार तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841