HNN/ शिमला
प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में शारदीय नवरात्रों के दौरान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं की आमद में काफी इजाफा देखने को मिला। प्रदेशभर सहित बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालु शक्तिपीठों में माथा टेकने पहुंचे।
इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लाखों रुपए का चढ़ावा भी अर्पित किया गया है। प्रदेश के 5 शक्तिपीठों बज्रेश्वरी देवी, ज्वालामुखी, नयनादेवी, चामुंडा देवी तथा छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में तीन करोड़ 30 लाख 28 हजार 321 रुपए का नकद चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में अब तक 608 ग्राम 250 मिलीग्राम सोना व 31 किलो 820 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है।