HNN / शिलाई
सिरमौर पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसी के तहत शिलाई क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब, चरस और चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है। बता दें कि यह व्यक्ति एक ढाबा संचालक है जो दुकान की आड़ में अवैध नशे का कारोबार करता था। आरोपी व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय केदार सिंह पुत्र तुलिया राम निवासी गांव क्यारी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक ढाबा संचालक दुकान की आड़ में अवैध नशे का कारोबार करता है। इसके बाद एएसआई ज्ञान सिंह की अगुवाई में पुलिस की टीम ने ढाबे में दबिश दी और छापेमारी के दौरान ढाबे से 407 ग्राम चूरा पोस्त, 26 ग्राम चरस और 45ml अवैध शराब बरामद की। उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।