HNN /शिमला
हिमाचल की जनता जहां पहले ही महंगाई की दोहरी मार झेल रही है तो वहीं अब दिवाली से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई का एक और तोहफा दिया है। बता दें कि हिमाचल में अब व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 2000 के पार हो गए हैं। गैस कंपनियों ने व्यवसायी एलपीजी के दाम 266 रुपए बढ़ा दिए है। तो वही होम डिलीवरी के साथ 2171 रुपए चुकाने होंगे।
एक तरफ पेट्रोल तो दूसरी तरफ अब एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है। यदि बात सितंबर माह की करे तो प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़े थे। वहीं, व्यावसायिक गैस सिलिंडर 75 रुपये महंगा हुआ था। इसके बाद अब घरेलू सिलिंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई, वही नवंबर में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम 266 रुपये बढ़ा दिए।