लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

द ग्रेट खली के भाजपा में शामिल होने पर संगड़ाह में बंटे लड्डू

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 13, 2022

भाजपा नेता मोहनलाल आजाद व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

HNN / संगड़ाह

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली के भाजपा में शामिल होने पर संगड़ाह में भाजपाइयों द्वारा लड्डू बांटे गए। शुक्रवार सांय भाजपा नेता एंव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहनलाल आजाद तथा भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष मनोज ठाकुर आदि द्वारा खली के भाजपा मे शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताया गया।

मोहनलाल आजाद ने कहा कि, वह शारीरिक शिक्षक रहने के साथ-साथ 1967 मे हिमाचल की स्कूली कबड्डी टीम के सदस्य भी रह चुके हैं, इसलिए गरीब घर से संबंध रखने वाले खली की अंतर्राष्ट्रीय रेसलिंग जगत की बुलंदियो तक पंहुचने की कामयाबी का महत्व समझते हैं। उन्होने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने से न केवल शिलाई, रेणुकाजी व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों मे भाजपा मजबूत होगी , बल्कि पंजाब चुनाव में भी उनकी एंट्री से बीजेपी को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि देश भर मे खली के बड़ी संख्या मे समर्थक है और प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रधानमंत्री खेलों को बढ़ावा देने के लिए कईं योजनाएं चलाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। मोहनलाल आजाद ने बताया कि, वह दलीप राणा के गृह क्षेत्र मे नौकरी कर चुके हैं।‌

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841