लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्रों के पहले दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

Published BySAPNA THAKUR Date Oct 7, 2021

7.50 लाख रूपये नकदी और 1 किलो 50 ग्राम चढ़ी चांदी

HNN/ नाहन

त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के पहले दिन लगभग 10 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि पहले दिन माता को लगभग 07 लाख 50 हजार रूपये नगद राशि और 1 किलो 50 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह करते हुए कहा कि वह कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841