HNN/ कुल्लू
भुंतर-कुल्लू मार्ग में शमशी के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार भुंतर-कुल्लू मार्ग पर शमशी के समीप एक व्यक्ति पैदल चल रहा था कि इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
वाहन चालक राहगीर रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में घायल हुआ व्यक्ति सड़क पर दर्द से कराहता रहा जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि कार की टक्कर से राहगीर की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चल रहे वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।